बिग बॉस-11′ में इस हफ्ते शिल्पा शिंदे और आकाश ददलानी एविक्शन के लिए नॉमिनेटेड हैं। जबकि कयास लगाए जा रहे थे कि बंदगी कालरा के जाने के बाद पुनीश भी ज्यादा टाइम तक घर में नहीं टिक पाएंगे लेकिन वे इस हफ्ते सेफ हैं।
वैसे पुनीश जब शो में एंट्री कर रहे थे तो उन्होंने खुद को कॉमनर नहीं बल्कि सेलिब्रिटी की तरह इंट्रोड्यूज कराया था। उनका कहना था कि वे किसी सेलेब्रिटी से कम स्टाइलिश लाइफ नहीं जीते हैं।